गांव का युवक दबंगई के बल पर काटना चाहता है रोड किनारे खड़ा पेड़

जहां गांव के एक युवक ने थाने दी तहरीर

बिनाबर । थाना बिनावर क्षेत्र के गांव गुरुपुरी चंदन में गांव के पास रोड किनारे खड़े चंदनिया के पेड़ को गांव के एक युवक ने काटने की कोशिश जहां गांव के एक युवक ने थाने में तहरीर देकर पेड़ काटने से रुकवाया।
थाने में तहरीर दी है कि प्रार्थी के गांव में रोड किनारे का हरा पेड़ खड़ा है। जहां गांव के लोग गर्मी में पेड़ की छांव में बैठ कर गर्मी से राहत लेते हैं। लेकिन जिसको गांव का ही एक युवक अपनी दबंगई के चलते उसको काटना चाहता है। युवक को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जहां वह किसी भी समय पेड़ को काट सकता है ।इसलिए थाने में पेड़ काटने से रोकने को लेकर तहरीर दी है। और अपने दूरभाष नम्बर के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को व सदर एसडीएम बदायूं को भी अवगत करा दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जब जांच लेखपाल कर पहुंची तो लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उस हरे पेड़ पेड़ सेकिसी को कोई नुकसान नहीं है बल्कि वो सभी को लिए फायदेमंद है क्योंकि वह पेड़ रोड के किनारे पर स्थित है और ना ही उसके आसपास कोई आवास है वह पेड़ राहगीरऔर पर्यावरण वालों के लिए फायदेमंद है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हैऔर पर्यावरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का विशेष जागरूक अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं ताकि पर्यावरण और जीव जंतु इन हर भरे पेड़ों का लाभ ले सके और और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण का उपयोग करेंवृक्ष ही हमारी धरोहर है जिससे हम सबको मिलकर कटने से नष्ट होने से बचाना चाहिए ना कि उसे काटना चाहिए