लखनऊ। योगी सरकार की नाक के नीचे भ्रस्टाचार का बड़ा खेल। विकास प्राधिकरण में बाबू के पद पर तैनात आलोकनाथ की बेनामी संम्पत्ति,लखनऊ से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,हजारों प्लाटों का फर्जी तरीके से समायोजन कर बना अकूत सम्पत्ति का मालिक,रिश्तेदारों,सम्बंधियों आदि के नाम से कई करोडों की बेनामी सम्पत्ति,जनपद अयोध्या सोहवाल बेनीपुर ग्राम सभा रौनाही का रहने वाला है आलोकनाथ उर्फ समरेंद्र पुत्र राम नरेश,विकासखण्ड सोहवाल के सुरवारी में करीब दस बीघा जमीन पिता के नाम से,सहादतगंज में जमीन,लखनऊ में दसों प्लॉट जैसी करोड़ों की बनाई अकूत बेनामीसम्पत्ति,सोहवाल चौराहा स्थित करीब एक बीघा में करोड़ो लग्जरी मकान,कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज,लखनऊ सेंट्रल’ जेल में बंद।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा