उघैती। उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में आयोजित मेला रामलीला में रावण दहन की लीला का मंचन किया गया। रामलीला ग्राउंड में बुधवार को रावण का पुतला धू-धूू कर जल उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रावण दहन का आनंद उठाया। मेले में बड़ी संख्या में
लोगों ने खरीदारी की।श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला ग्राउंड में शुक्रवार को राम-रावण युद्ध के मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। श्री राम-रावण युद्ध के मंचन के साथ ही श्रीराम ने रावण के पुतले में अग्नि बाण मारकर दहन कर दिया। पुतला धू-धू कर जल उठा। रावण दहन का लोगों ने
आनंद लिया।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष राजेश कौशिक के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर,गुरुवार की शाम रामलीला में मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध का मंचन किया गया। इसके अलावा सुलोचना सती का सटीक मंचन भी हुआ। इसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। इस दौरान आदर्श रामलीला कमेटी
संरक्षक प्रदीप कुमार सिंह,अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता, प्रबंधक महाराज सिंह ,अरुण कुमार, नवीन गुप्ता ,तिलक सिंह प्रधान, आरडी शर्मा, किशोरी पाल, योगेश गिरि, सुनील राणा, , बलराम पाठक, रविशंकर भारद्वाज, नरेंद्र भारद्वाज,नितिन कुमार,बंश गुप्ता, अंकुश प्रताप सिंह, रामसेवक, गौरव कुमार गुरु, तेजेन्द्र सोलंकी, अमन ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, लोकेश पाल,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक