अंडर 19आयु वर्ग में चैंपियन व अंडर 17 टीम रही उपविजेता

स्कूल के आठ खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर हुआ चयन

तिजारा। 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड,16 सिल्वर तथा 8 ब्रोंज मेडल सहित कुल 32 मेडल अपने नाम कर अंडर 19 आयुवर्ग में जिला चैंपियन तथा अंडर 17आयुवर्ग में उपविजेता रही। विद्यालय की टीम के 8 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने बताया विजेता टीम तथा राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का मान सम्मान प्रधान पंचायत समिति तिजारा जयप्रकाश यादव के मुख्य आतिथ्य तथा एसडीएमसी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में प्रधान जयप्रकाश यादव ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाओं के साथ इस वर्ष परीक्षा परिणाम के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य सहशैक्षिक गतिविधियों कला उत्सव, सामाजिक विज्ञान मेला, एनसीईआरटी के नाटक व सामूहिक नृत्य,वाद-विवाद आदि सभी में एक मात्र विद्यालय जिसके राज्य स्तर पर सर्वाधिक चयन हुए हैं।विद्यालय, ब्लॉक व खैरथल तिजारा जिले का नाम रोशन करने पर प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन व प्रयासों की सराहना की तथा विद्यालय के खेल मैदान में 200 मीटर का मिनी ट्रैक अतिशीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य सुथार ने राज्य स्तर पर मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को चांदी के मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की। मंच संचालन महेंद्रसिंह बर्मन व ओम प्रकाश सैनी ने किया।


एथलेटिक्स टीम के कोच व्याख्याता(शारीरिक शिक्षा) सुधीर कुमार ने बताया कि विगत तीन महीनों से विद्यालय समय के बाद छात्रों को प्रैक्टिस कर रहे थे जिसमें छात्र प्रवीण ने भाला फेंक और 110 मीटर बाधा दौड़ में दो गोल्ड, 4×100 व 4×400 मीटर रिले में दो सिल्वर, लंबी कूद में ब्रांच सहित कुल सर्वाधिक 5 मेडल, अंकित यादव ने 1500 मी दौड़ में गोल्ड, 800 मी,3000 मी तथा 4 * 400 मीटर रिले में तीन सिल्वर सहित कुल चार मेडल,जाहिद उल अशफाक ने भाला फेंक गोल्ड, 4*100 मी रिले में सिल्वर, 4 * 400 मीटर रिले में ब्रोंज, पुनीत ने 400 मी में गोल्ड, 4*100 मी व 4 * 400 मीटर रिले में सिल्वर, आयुष ने 400 मीटर बाधा, 4 * 100 मी तथा 4 * 400 मीटर रिले तीनों में सिल्वर मेडल, तुषार सैनी ने 400 मीटर बाधा गोल्ड 4 * 100 मीटर रिले सिल्वर 4 * 400 मीटर रिले ब्रोंज सहित आदि सभी खिलाड़ियों ने तीन-तीन मेडल, अंशुल यादव ने हैमर थ्रो गोल्ड व तस्तरी फेंक में सिल्वर, लक्ष्य सैनी ने 4 * 100 मीटर रिले सिल्वर 110 मीटर बाधा दौड़ ब्रोंज, भावुक ने 5 किलोमीटर पैदल चाल व बांस कूद में ब्रोंज, राहुल ने 5 किलोमीटर पैदल चाल गोल्ड, तरुण ने हैमर थ्रो सिल्वर, अरुण ने 4 * 100 मीटर रिले में सिल्वर, संदीप ने 4 * 100 मीटर रिले सिल्वर, पंकज ने 4 * 100 मीटर रिले में ब्रोंज मेडल सहित कुल 32 मेडल तथा पूर्व में शतरंज में पांच विद्यार्थी कोटा में व एक विद्यार्थी बैडमिंटन में राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।
इस अवसर पर किशोरी लाल, चंद्रभान, सुधीर, मनीषा परवानी, श्रीचंद मीणा, अनिल कुमार, जितेंद्र बाघोरिया, विकास यादव, लोकेश यादव, विकास कुमार, हरिराम,सचिन, सुरेंद्र कुमार, उषा,शीला चौधरी, महावीर, जितेंद्र यादव, सत्यवीर,मुनेश यादव सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा