शाहजहांपुर । कस्बा गढ़िया रंगीन में भारतीय हिन्दू सरकार द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित कर रहे ।भारतीय हिन्दू सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याओं पर बात की जिसके बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में अधिक समस्याओं से लोग परेशान हैं।
इसी पर भारतीय हिन्दू सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़िया रंगीन कस्बा में सरकारी अस्पताल के पास बैठक जिसमे मांगें रखी गई 1 गढ़िया रंगीन में गौशाला न होना बहुत बड़ी बात है। जिससे गोवंशीय पशु एवं किसान दोनो परेशान हैं। इस कड़ाके की ठंड के अन्न दाता
किसान रातों में खेत पर रह कर अपनी फसल की रखवाली कर बीमार पड़ व सांड के हमले से मर रहे हैं। और ब्लेट तार से कट गौवंश भी मौत के मुंह में समा रहे हैं। 2 कस्बा में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिलेवरी वार्ड में तैनात स्टाप ए एन एम की MOIC द्वारा मीटिंग के नाम पर बुलाना एवं डिलेवरी रूम में ताला लगवा देता है। जिसकी जांच करवाकर कार्रवाई 3 गढ़िया रंगीन
पुलिस द्वारा कई केसों में आरोपी जो कि पुलिस के साथ घूम रहे हैं जिन पर कार्यवाही करना 4 ग्राम पंचायत खमरिया की ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा में बड़ा घोटाला किया गया। जिसकी जांच कराने को लेकर ज्ञापन लेने पहुंचे नायब तहसीलदार सतेंद्र कटियार एवं लेखपाल जलीस
अहमद व तालिब हसन ने जल्द समस्या का समाधान करने एवं मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने की बात कही इस मौके पर युवा प्रभारी अनमोल यादव,अनुभव शाक्य, चीनी गुप्ता,रामकिशोर, चुन्नी लाल,महेश यादव, ज्योति प्रसाद, एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
अनमोल यादव की रिपोर्ट