कादर चौक। कस्बा कादर चौक में डीएपी को लेकर चल रही है मारामारी किसान परेशान है । 1350 रुपए वाला कट्टा₹1700 में लेने को मजबूर है अगर किसान जिद करें तो दुकानदार कहता है एक बोरी पर तीन नैनों की सीसी लेनी पड़ेगी जो उसके बजट से बाहर है। इसी वजह से किसान को 1700 का डीएपी का कट्टा लेना मजबूरी हो रही है। ऐसे में किसान कहां जाए समितियां पर डीएपी ब युरीया है नहीं इसीलिए किसान मायूस होकर दुकानदारों पर ज्यादा पैसों में लेने को मजबूर है। किसानों का कहना है की ना तो कोई अधिकारी और ना ही कोई कर्मचारी इन पर लगाम लगता है लोगों को कहना है कई बार कृषि अधिकारी से शिकायत की है लेकिन इन पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। इसीलिए इन लोगों के हौसले बुलंद है जो की 1350 वाला कट्टा₹1700 का बेच रहे हैं 275 वाली युरीया ₹330 की दे रहे हैं और दुकानदार ग्राहकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह