बदायूँ। मालगोदाम रोड़ निकट रेलवे स्टेशन के पास श्री जी रसोई का पूर्व मंत्री आबिद रज़ा नगर पालिकाध्यक्ष फ़ात्मा रज़ा ने किया शुभारंभ।इस अवसर पर उनका सम्मन स्वागत किया गया। श्री जी रसोई के द्वारा गरीब असहाय मजदूरों के लिए 10 रुपये में भरपेट खाने की व्यवस्था है। जिसे पूर्व मंत्री ने अच्छी पहल बताया है।
इस मौके पर समाजसेवी प्रियांशी रस्तोगी,
हर्षित यादव, सभासद अरविंद राठौर, महेश सक्सेना, मून सक्सेना, राशिद गाज़ी, राजेश शर्मा, आदि मौजूद रहे।

slot thailand