उझानी।कोतवाली क्षेत्रांर्तगत गांव में रात्रि घर में हुई चोरी की घटना की थाने में पड़ोसी युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
गुरुवार की सुवह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरी जंगल निवासी हसीना पत्नी रफी अहमद ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि रात एक बजे के समीप उसके पड़ोस में रहने वाला माजिद पुत्र दिलशाद चोर किस्म का इन्सान है।बीती रात वह मेरे घर में घुस गया।आहट होने पर हम लोग जाग गये और हमने पहचान कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया।सुबह जब मैने घर में रखा संदूक देखा तो संदूक में रखे चार हजार रूपये व एक लॉकेट सोने का गायव था।घर में हुई चोरी की हसीना ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

slot thailand