बदायूँ-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा बदायूँ के कुशल निर्देशन में आपरेशन पाताल द्वितीय अभियान के तहत थाना कोतवाली में गठित टीम द्वारा शाम को मौ0 खण्डसारी मुस्ताक के मकान के पास से समय 17.45 बजे अभियुक्त गण चमन पुत्र नवाब हुसैन निवासी मौ0 खण्डसारी थाना कोतवाली जनपद बदायूं,अशरफ पुत्र अली अहमद निवासी ककराला वार्ड नं0 4 अलापुर बदायूं को मय एक एक अदद तमंचा 15 बोर मय दो -दो कारतूस जिन्दा 15 बोर के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर चालान न्यायालय किया है |

slot thailand