सहसवान। आज रविवार शाम 5:00 बजे मोहित अपनी बाइक यूपी 24 एस-7257 से कवरेज करने के लिए शगुफ्ता गार्डन में आयोजित कार्यक्रम की कवरेज कर रहा था जिसको लेकर उसने अपनी बाइक शगुफ्ता गार्डन के बाहर खड़ी कर दी थी कुछ देर बाद जब वह कवरेज करके वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल मौके पर नहीं थी बाइक को कोई अज्ञात चोर उसे चुरा कर ले गया बाइक को ना देख उसके होश उड़ गए उसने आनन-फानन में बाइक को अपने साथियों के साथ तलाशना शुरू कर दिया। मालूमात हुआ कि उसकी बाइक के लिए डाक बंगला रोड सहसवान पर दो लड़के मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को खोल रहे हैं। उसने तत्काल वहां पहुंचकर रंगे हाथ मोटरसाइकिल सहित युवक को पकड़ लिया बाकी एक युवक मौका देख कर वहां से फरार हो गया जिसकी जानकारी प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साबिर,पुत्र खालिद, निवासी मोहल्ला हन्ना तकिया सहसवान बताया वही उसने अपने दूसरे साथी का नाम मुनाजिर, बताया वहीं कोतवाली पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशे दे रही है ।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini