बदायूं। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार देहात व शहरी क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं।और निरंतर अभियान सफल हो रहा है।जिले में इस अभियान से जबरदस्त  सुधार दिखाई दे रहा है।और जिससे लोगों में भय बना हुआ है।

प्रलग्भ लवानिया जिला आबकारी अधिकारी स्वयं और आबकरी विभाग की स्थानीय टीम के द्वारा बुधवार को थाना अलापुर के गांव कंचनपुर में दबिश देकर  60 लीटर अवैध शराब बरामद कर मौके पर 15 कुंतल लहन नष्ट किया गया जिसमें 01 अभियोग दर्ज किया गया।अवैध शराब के बनाने व बिक्री और परिवहन को शून्य स्तर पर लाने के लिए जनपद में प्रवर्तन अभियान  लगातार जारी रहेगा।इस अभियान की टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, चमन सिंह,सुनील सिंह,परमहंश पटेल,मनोज सिंह,रोहन कुमार,विजय आनंद मय फोर्स के मौजूद रहे।

रिपोर्टर भगवानदास

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini