सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के गांव होतीपुर का है। जहां जागन सिंह, पुत्र मिहीलाल, ने बताया मेरे ही गांव के कुछ दबंग लोग अवधेश, कमल प्रकाश, राधेश्याम, व वागेश, उस्मेनद्र, यदि लोग दबंग प्रधान के परिवार के हैं। इन सब लोगों ने आवागमन वाले खरंजा पर बीच रास्ते में अपने पशुओं को बांध लेते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही सरकारी लगे नलकूप पर भी दबंग लोगों द्वारा नलकूप का हैंडल निकाल लिया जाता है। तब नल कूप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तो इन लोगों द्वारा उसमें हैंडल लगा दिया जाता है। उसके बाद उसको निकाल कर रख दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनपता दिखाई दे रहा है। तब इसकी शिकायत रोड के घेराव को लेकर या फिर नलकूप के हैंडल को लेकर की जाती है। तो यह लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जिसको लेकर एसडीएम के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।