बदायूं। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वी०के० सिंह ने मुनेन्द्र सिंह पुत्र राजपाल को तहसील दातागंज में तीन वर्ष के लिए अस्थाई रूप से नामिक वकील नियुक्त किया है। नामिक वकील तहसील दातागंज स्तर पर राजस्व, चकबन्दी आदि न्यायालयों की गांव सभा की ओर से पैरवी करेगें।

slot thailand