बदायूं। सहसवान के तेजतर्रार उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने लगातार मिल रही बेसिक स्कूलों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की सहसवान एवं दहगवां ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थाओं में लगातार पोर्टल एवं व्हाट्सएप द्वारा शिकायतें अनगिनत रूप में आ रही है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं सहपाठी शिक्षा विभाग में लापरवाही करते नजर आ रहे हैं उसका संज्ञान लेते खंड विकास अधिकारी ने कुछ शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जिसमें परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गई जिसके लिए उन्होंने शासन के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी बदायूं एवं शिक्षा विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों के लिए पत्र लिखकर कार्यवाही एवं शिक्षा के प्रति शिक्षक अपने अपने समय पर ड्यूटी को निर्वाह करें एवं बच्चों को हर हालत में पढ़ाई के लिए विशेष ध्यान दें जिसको लेकर आज नगर एवं क्षेत्र में काफी प्रशंसा उप जिलाधिकारी सहसवान की हुई उन्होंने सहसवान जो अति पिछड़ा क्षेत्र है जिसमें शिक्षा का स्तर बहुत नीचा हो चुका था उसका उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्णय लिया कि मैं स्वयं भी जाऊंगा और अपने अधीनस्थों को भेज कर शिक्षा को बेहतर कराने का कार्य करूंगा और आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो वह स्वयं आकर मेरे कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं आज की कार्यवाही से अभिभावकों एवं बच्चों में उत्साह देखने को मिला कि जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उनके लिए आज उप जिलाधिकारी सहसवान उस तरह दिखाई दिए जैसे कि कवि बदायूं जनपद में तेजतर्रार ईमानदार एम देवराज जो जिले बदायूं का नेतृत्व करते थे वह बदायूं जनपद के जिला मजिस्ट्रेट हुआ करते थे उनके आगे सभी विभाग नतमस्तक होकर रहते थे मात्र जनता ही उनके पास जाती थी और जनता के लिए ही रहे हमेशा समर्पित रहते थे और उनके हर कार्य एवं दुख दर्द में शामिल होने का कार्य करते थे इसी तरह उप जिलाधिकारी सहसवान भी इसी तरह का कार्य करते दिखाए देते नजर आ रहे हैं आज उप जिलाधिकारी की चर्चा आम जनता के बीच है।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद