रिपोटर – सौरभ गुप्ता
सहसवान- तहसील सहसवान क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर विकासखंड सहसवान में बाबा अंबेडकर प्रेरणा महिला ग्राम संगठन का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री भूपेंद्र (एडीओ आईएसबी) सहसवान के कर कमलों द्वारा की गई इस कार्य क्रम के दौरान श्री भूपेंद्र सिंह (एडीओ आईएसबी) ने बताया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य गरीबों के शपथ सामुदायिक संसाधनों की स्थापना करना है तथा इसके माध्यम से गरीबों की गरीबी को मिटाना है मोहम्मद आफताब आलम (बीएमएम) मोहम्मद दिलशाद हुसैन (बीएमएम) ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए श्री भूपेंद्र सिंह (एडीओ आईएसबी) श्री दिलशाद हुसैन (बीएमएम) श्री आफताब आलम ( बीएमएम) श्री देवेंद्र प्रताप (बीएमएम) श्रीमती नीलम (बीआरपी) कुमारी सितारा भी (सीआरपीएफ) श्रीमती गुड़िया (सीनियर आई सीआरपी) टीम आशापुर इस कार्यक्रम के दौरान “अध्यक्ष” पद श्रीमती मंगला देवी “सचिव” पद श्रीमती सरिता देवी “कोषाध्यक्ष” पद श्रीमती चारु राघव “उपाध्यक्ष” पद श्रीमती अख्तर कली “उप सचिव” श्रीमती सविता देवी को पुस्तक संचालन श्रीमती नीरज कुमारी समूह सखी नगीना इन सभी के साथ-साथ गांव की गरीब अति गरीब परिवार की महिलाएं भी उपस्थित हुए इस उद्घाटन में (बीएफ एचडी) की महिलाओं ने अपनी सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए एक मंच पर आने का निर्णय लिया है!