रिपोटर – सौरभ गुप्ता
सहसवान !थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने सरगीनीय कार्य करते हुए सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफ पुर गढ़िया गौशाला के लिए 5100 सो रुपए का गौशाला को दान दिया दो गायों की मौत को लेकर थाना प्रभारी पूरी तरह चिंतित दिखाई दिए उन्होंने कहा लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए जरीफ पुर गढ़िया में भूख के कारण दो गायों की मौत हो गई थी जिसको लेकर प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया पर खबरें काफी प्रकाशित भी हुई थी उसके बावजूद भी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना अधिकारियों ने उचित नहीं समझा सारा मामला उप जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बावजूद भी मृत गायों को न्याय नहीं मिल सका जिससे आगे भविष्य में कभी भी इस तरह से गायों की मौत ना हो वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा गौशाला का मेन गेट का निकलने का रास्ता जो पूरी तरह कीचड़ में तब्दील है व खलियान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर हल्का लेखपाल व सचिव को निर्देश दिए गए कि 2 दिन के अंदर खलियान की जगह से अवैध कब्जे हटवाए जाएं गौशाला के निकलने वाले रास्ते को ठीक करा जाए लेकिन कल से मेन गेट का निर्माण शुरू करा दिया गया है लेकिन अभी तक खलियान की जगह से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है!