रिपोर्टर – नरेंद्र सिंह चौहान विनावर

बिनाबर / मूसाझाग थाने पर मात्र 6 महीना ही कार्यभार चला सका चर्चित दरोगा अपने क्रियाकलापों में चर्चित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर। दरोगा की कारगुजारी ओं से परेशान गांव हल्का क्षेत रुखडा खोला,उतरना ,अहिविया ,नवदीया आदि ग्रामीणों ने बांटी मिठाई आतिशबाजी दागकर मनाई खुशी
मूसाझाग थाने में तैनात दरोगा के पी सिंह मात्र छः महीना पुर थाने पर अपनी तैनाती आमद कराई थी तैनाती से ही चर्चा में रहा था जो आये दिन विवादों से घिरा रहता था जो पंचायत चुनाव में गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर मे शराब पीकर सांसद पीआरओ ममेरा भाई ओमेंद्र प्रधान प्रत्याशी के साथ मारपीट कर दी थी जिसमें प्रधान प्रत्याशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी तो वहीं क्षेत्र के एक गाँव मे पशुओं को चारा डालने गई छात्रा के साथ हुई छेड़ छाड़ के मुक़दम्मे में पीड़िता पर फैसले का दवाव गाँव पहुँचा था जिस पर पीड़ित छात्रा ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन द्वारा सूचना दी थी वही चर्चा है कि दरोगा गंगा दशहरा की ड्यूटी करने कछला गया था जो शाम को लौटते वक्त उझानी कस्बे में खुले आम शराब पी रहा था कुछ भी विभागीय अधिकारियों ने फोटो सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले की जांच कराई जांच के बाद बुधवार को चर्चित दरोगा के पी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

इस संबंध में सी ओ उझयानी गजेंद्र सिंह श्रोत्री ने बताया मूसाझाग थाने पर तैनात दरोगा कुंवर पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।