अखिल भारतीय महिला दिवस पर कबीर नगर नियर गोरखपुर यूपी में 1743 महिलाओं को एक विशाल स्तर पर आयोजन कर सम्मानित किया गया ।जिसमें राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से शशि कला गुप्ता जी जोकी एक ट्रस्ट को संचालित करती हैं। ट्रस्ट का नाम शशि मां सेवा ट्रस्ट जो भारतवर्ष में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इस ट्रस्ट के माध्यम से आप जगह-

जगह गरीब बच्चों को शिक्षा वृक्षारोपण साधु संतों के लिए दवा आदि भंडारा पर आपका विशेष ध्यान रहता है। उनको सम्मानित कर कर हमारी संस्था अपने आप को गर्व कर रही है। जहां नारी का सम्मान है वहां देवता वास करते हैं हमारी सनातन संस्कृति में ऐसा बताया गया है ।आप अपने शादी के 46 वर्ष पूर्ण करके 47 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है आपका जीवन साथी से भरा हुआ है। हम इन्हें बारंबार प्रणाम करते हैं।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा