मथुरा: भगवा हिंद वाहिनी के संस्थापक योगाचार्य हिंदू सम्राट आचार्य पंडित विशाल मिश्रा ने 6 दिसंबर 2024 को दोपहर लगभग 1:00 बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि पर देहरी पूजन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया
भगवान शौर्य दिवस के अवसर पर बताया जा रहा था की भगवा हिन्द वाहिनी के संस्थापक एवं सनातनी श्रीकृष्णा जन्मभूमि दहरी पूजन का कार्यक्रम करेंगे जिसके चलते प्रशासन द्वारा भगवा हिंद वाहिनी के संस्थापक को नोटिस जारी किया गया कि आप कोई भी कार्यक्रम जन्मभूमि पर 6 दिसंबर को नहीं कर सकते जिस पर भगवा हिंद वाहिनी के संस्थापक योगाचार्य हिंदूसम्राट पंडित विशाल मिश्रा ने कहा कि हम अपने देश में ही सनातन पूजा नहीं कर सकते तो क्या पाकिस्तान में करेंगे हम किसी को तकलीफ तो नहीं दे रहे हम केवल अपना पूजा पाठ कर रहे हैं और ना किसी के खिलाफ कोई अपशब्द कह रहे हैं फिर भी हम पूजा पाठ नहीं कर सकते यही कारण है कि आज हिंदू पिछड़ रहा है। सभी सनातनियों को एक जुट होकर इसका जवाब देना चाहिए और सभी सनातनियों को एकजुट होकर सनातन के लिए कार्य करना चाहिए संस्थापक ने बताया कि आगामी श्री रामनवमी के उपलक्ष में श्री गंगा जी के जल से श्री कृष्ण जन्मभूमि का शुद्धिकरण करेंगे भगवा पदयात्रा के तहत और बाटोगे तो काटोगे एक रहोगे नेक रहोगे कहते हुए संस्थापक ने सभी कानून का पालन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण जी की जन्मभूमि पर सफलतापूर्वक सनातनियों के साथ मिलकर देहरी पूजन का कार्यक्रम किया इस अवसर पर संस्थापक योगाचार्य पंडित विशाल मिश्रा इंजीनियर सौरभ कुमार तारकेश्वर महाराज कुंज बिहारी आदित्य उपाध्याय भगवा हिंद वाहिनी के जनपद मथुरा से जिला अध्यक्ष सौंदर्य शर्मा, जिला प्रभारी दिनेश एवं युवा जिला प्रभारी तेजेंद्र एवं सनातनी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह