अंबेडकरनगर । अकबरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दो युवकों को शांति भंग में चालान करने के बाद अकबरपुर तहसील में जमानत कराने गए दोनों युवक रोहित चतुर्वेदी, हरिओम चतुर्वेदी, को एक वकील राजीव शेखर त्रिपाठी,अन्य सहयोगी द्वारा मारने पीटने की सूचना करीब दर्जन भर वकील अकबरपुर तहसील में जमकर और जमानत देने का एसडीएम कोर्ट पर कर रहे हैं ।विरोध ज्ञात हो कि बीती रात्रि बरियावन में जमीनी विवाद को लेकर अकबरपुर पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करके जिला जेल भेज दिया।

राजीव शेखर त्रिपाठी ने अपने दबंगई के बल पर दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जबरन खतौनी की भूमि में जबरदस्ती बाउंड्री वॉल करके गेट लगा दिया गयाअकबरपुर कोतवाली पुलिस की मिली भगत से एक ही दिन में ही बाउंड्री वॉल कर के गेट लगवा दिया गया है

अकबरपुर कोतवाल राम बहादुर सिंह ने अपने ही वर्दी के नशे में चूर होकर पीड़ित फरियादी की एक भी बात नहीं सुनी उल्टा ही गाली गलौज देकर उसे जेल भेज दिया

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा