ब्रेकिंग न्यूज़ अंबेडकरनगर।।

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरियावन बाजार में एक युवक रोहित चतुर्वेदी की भूमि गाटा संख्या 328 में पुलिस की मिली भगत से अवैध निर्माण किए जाने का मामला आया सामने

अकबरपुर कोतवाली परिसर में दलालों के सह पर कोतवाल राजबहादुर सिंह ने ही उल्टा ही पीड़ित को धमका कर और गाली गलौज देते हुए 151 में किया एक पक्षी कार्रवाईपीड़ित की पुश्तैनी भूमि को अकबरपुर कोतवाल राजबहादुर सिंह के सह पर जबरन कब्जा करवाने का मामला आया सामनेआखिर में किसके कहने पर दबंगो द्वारा पीड़ित रोहित चतुर्वेदी की पुश्तैनी भूमि गाटा संख्या 328 में अवैध निर्माण का प्रयास कैसे किया गयाअकबरपुर कोतवाली में दलालों की गिरोह हुआ सक्रीय, आखिर में कैसे गरीबों सहाय पीड़ितों को मिलेगा न्यायएक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठकर कोतवाल ही रक्षक से भक्षक बन गया हो तो पीड़ित जनता को कैसे न्याय की उम्मीद मिलेगी अकबरपुर पुलिस सेअंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं अकबरपुर कोतवालपीड़ित युवक की पुश्तैनी भूमि पर दबंगों द्वारा किस तरीके से आनन फलन में किसके संरक्षण में अवैध निर्माण करवाया गया है अपने आप में बड़ा विषय साबित करता है

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा