दहगवां । ब्लॉक क्षेत्र गांव दांदरा में लगभग एक साल से रास्ते में जल भराव रहता है। जो बदायूं मेरठ हाईवे से लिंक रोड गांव दादरा ,करयावैन, मझोला, होते हुए सहसवान इस्लामनगर रोड पर जा मिलता है, इस रोड पर एक दर्जन से अधिक गांव पड़ते हैं
लेकिन सभी ग्राम वासियों एवं राहगीरों को कीचड़ के अंदर होकर निकलना पड़ता है , आधा तार दिन से अधिक छात्र छात्राएं इसी रास्ते से निकलते हैं, छात्रों के अभिभावकों को डर रहता है कोई बच्चों साथ कोई घटना घटित ना हो जाए,
आए दिन मोटरसाइकिल रिक्शा साइकिल पलट जाते हैं
कई लोगों के छोटे भी आई है, ग्राम वासियों ने बताया कि क्षेत्र में मलेरिया की बीमारी चल रही है , जल भराव से मच्छर पैदा हो रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है , कई बार ब्लॉक मुख्यालय से देखने भी आए लेकिन देखकर वापस चले जाते हैं ।
रिपोर्टर हरवेश यादव