थाना कादर चौक कादरगंज रोड पर जूनियर हाई स्कूल प्राथमिक विद्यालय के सामने टेंपो चालक रिक्शा चालक स्कूल के सामने लगाकर सवारी भरते हैं। रोडवेज बस से एक रेडी वाला रोडवेज बस में ही लग गया और वह बाल
बाल बच गया लेकिन टेंपो चालक रिक्शा चालक पर कोई फर्क नहीं किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है ।इनकी मनमानी ऐसे ही चलती रही तो शासन प्रशासन की नजर रिक्शा चालक और टेंपो चालक पर बिल्कुल नहीं है रिक्शा चालक टेंपो चालक कहते हैं कि हम इसी
तरीके से भरते हैं और भरेंगे सवारी कहां से लेगे इनको ले जाकर उन्हें सिर्फ अपनी सवारी से मतलब है कई एक बार हादसा हो चुका है लेकिन यह टेंपो चालक रिक्शा चालक अपनी आदत से मजबूर हो गए हैं।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह