लखनऊ – भू-माफिया को संरक्षण दे रहे हैं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यामिन खान और समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी । मिट्टी में मिल चुके माफिया अतीक अहमद का के गुर्गे नियाज़ गाजी का करीबी है भू माफिया शिबू अतीक अहमद के गुर्गे नियाज़ गाज़ी के करीबी शिबू ने सहादतगंज क्षेत्र में जबरन मकान पर किया क़ब्ज़ा, पीड़ित दंपत्ति ने लगाई सीएम योगी से मदद की गुहार । नियाज़ ग़ाज़ी और उसके गुर्गों पर पहले भी लगते रहे हैं ज़मीन क़ब्ज़ा करने के आरोप पीड़ित परिवार ने हाथ में बैनर और फोटो लेकर लगाई मदद की गुहार मकान पर भू माफिया द्वारा जबरन कब्जे का आरोप भूमाफिया पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप 1090 चौराहे पर दंपति ने CM से न्याय की लगाई गुहार लखनऊ के थाना सआदतगंज क्षेत्र का मामला।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा