– नेपाल लुंबिनी प्रदेश के मंत्री ने मोहम्मद इरफान रजा को जनसंपर्क सलाहकार नियुक्त किया,हर्ष

– कार्यक्रम बड़े गर्म जोशी के साथ समाजसेवी सज्जाद कुरैशी के नेतृत्व में उनके कैम्प कार्यालय में बड़े धूम धाम से सम्पन्न हुआ

सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज ::नेपाल के लुंबिनी प्रदेश के आंतरिक मामला तथा कानून मंत्रालय के मंत्री आदेश कुमार अग्रवाल ने मोहम्मद इरफान रजा को अपना जनसंपर्क सलाहकार नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद मंत्री श्री अग्रवाल ने लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रालय के सचिव राप्ती देवखुरी को पत्र भेजकर अपनी खुशी जाहिर की और इस कदम को प्रदेश के हित में एक सकारात्मक निर्णय बताया। मोहम्मद इरफान रजा की इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। समर्थकों ने इसे एक अहम उपलब्धि बताते हुए उम्मीद जताई कि उनकी कार्यशैली से प्रदेश के नागरिकों को लाभ होगा।जनसंपर्क सलाहकार नियुक्त होने के बाद पहली बार रूपंदेही के बाद अपने शुभचिंतकों से मिलने सोनौली पहुंचे मोहम्मद इरफान का उनके शुभचिंतकों ने सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर उनका औपचारिक स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी सज्जाद कुरैशी, सभासद करम हुसैन,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, एकराम खान, भाजपा नेता आजाद सिंह,कमरूदीन खान,सहित समेत बड़ी संख्या में लोग रहे। इस मौके पर समर्थकों ने कहा कि मोहम्मद इरफान के अनुभव और जनसंपर्क कौशल से मंत्री श्री अग्रवाल के कार्यों में नई ऊर्जा आएगी। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद इरफान ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति को लेकर लुंबिनी प्रदेश में चर्चा का माहौल है और इसे क्षेत्रीय राजनीति में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।