सम्भल। मंदिर ही नही बहुत कुछ चाहता है देश के प्रधानमंत्री से समाजवादी पार्टी के कार्यालय पक्का बाग बहजोई रोड पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है न कि किसी एक समाज के है बड़ी अच्छी बात है की उनका आगमन सम्भल में हो रहा मगर सम्भल की जनता उनसे बहुत कुछ चाहती है देश प्रदेश में मंदिर भी बहुत है और मस्जिद भी बहुत है मगर सम्भल कारोबार से पिछड़ा है। यहा की शिक्षा भी पिछड़ी हुई है सम्भल में देश में आलू और पिपलमेंट की सबसे बड़ी मंडी है। सम्भल की जनता प्रधानमंत्री जी से रेलवे लाइन चाहती हैं जो की सम्भल की केई बर्षों से मांग चली रही हैं ।शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेज और इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच की स्थापना पश्चिम में चाहता है। इलाहाबाद यहा से बहुत दूर पड़ता है फिरोज़ खाँ ने कहा की जहाँ जहाँ विवादित मस्जिद अधूरी अकारण निर्माण को पड़ी है। उनको भी निर्माण करने की अनुमति दी जाये ताकि देश में एक बड़ी भागेदारी रखने वाला समाज भी उनके नेतृत्व में देशहित मे अपने आप में खुद में फर्क महसूस कर उनकी तारीफ करे आज देश मे कुछ प्रान्तों में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जाता हैं। उसे भी गंभीरता से देखने की जरूरत है। देश की आज़ादी से लेकर आज तक देश की तरक्की व देशहित में अल्पसंख्यक दलित पिछड़ों तथा अन्य जाति वर्ग के लोग अपने आप को अकेला न समझें ऐसी हमे प्रधानमंत्री जी से उम्मीद है सम्भल आगमन पर एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलेगा और अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौपेगा।
बैठक में जबर सिंह यादव रामरहिस यादव अक़ील खाँ ज़रीफ़ उस्मानी मेहसर खाँ रहीस प्रधान रिज़वान वहिज़ खाँ राहुल यादव जीशान खाँ तस्लीम साबिर राजेश यादव गुलाम मुस्तुफा सुब्हान वीरेश यादव इमरान मोनिस पप्पू सालिम आरिफ खाँ शाहीन मोजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट