डीएम एसएसपी एक्शन में, समाधान दिवस में कई पर FIR के आदेश, हड़कंप..

डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने तहसील सभागार में शिकायतें सुनी यहां कुल 154 शिकायत पंजीकृत हुई और 13 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया इस दौरान मिर्जापुर गांव के सलीम रिहान व यासीन ने दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकायत की जिस पर एसएसपी ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए,,लाई खेड़ा के प्रधान अफजल खान ने पानी की पाइपलाइन डालने के लिए मार्ग खोद कर दोबारा पठान न करने की समस्या उठाई डीएम ने इस मामले में ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिक लिखने के आदेश दिए इसके बाद डीएम ने सीएचसी का निरीक्षण भी किया, वैक्सीन कर रखाव को भी देखा,ग्राम बिशनपुर के पुष्पेंद्र गंगवार ने पीलीभीत हाईवे पर ग्राम समाज की भूमि पर अधिवक्ता उपेंद्र पाल अवैध कब्जे की शिकायत की डीएम ने अवैध कब्जा मुक्त कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए..