सम्भल। सदर कोतवाली में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए सीओ सम्भल अनुज चौधरी ने शहर के गणमान्य नागरिकों नगरपालिका के सभासदों एवं व्यापारी संगठनों के साथ एक मीटिंग कोतबाली परिसर सम्भल में की जिसमें 22 जनवरी के सफल आयोजन पर सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं ज्ञानव्यापी पर अदलत के फैसले एवं लोक सभा चुनावों को देखते हुए सभी से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा जिससे की समय रहते हालात पर काबू पाया जा सके इस अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने कहा की हमने 22 जनवरी को भी पुलिस प्रशासन का पूरी टीम बर्क के साथ सहयोग किया और कोतबाल पवन कुमार जी के साथ रह कर माहौल खराब होने से रोका और आगे भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।विचारों की कड़ी में अजीम अब्बासी गगन वार्ष्णेय एडवोकेट नरेशपाल यादव ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री नबील अहमद उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू उपाध्यक्ष जमील उर रहमान जिला मंत्री सादिक अंसारी युवा जिला महामंत्री मयंक गुप्ता विनय चंद्रा मीडिया प्रभारी फरज़ंद अली वारसी महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट