जरीफनगर। हिंदू समुदाय के लोगों ने पूजा अर्चना की जगह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अवैध निर्माण कर दुकानें बनाने का लगाया आरोप। बता दे थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मालपुर ततैरा का है। जहां ग्रामीणों ने बताया ग्राम में ही एक बरगद के पेड़ के नीचे परम सिंह बाबा लगभग 150 वर्ष पूर्व पहले रहते थे।
जिसको लेकर ग्राम वासियों की बरगद वाले बाबा के प्रति बहुत ही आस्था थी लोग बरगद के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना करने के लिए जाया करते थे। कुछ सालों पहले तेज आंधी आने की वजह से बरगद का पेड़ उखाड़ कर गिर गया। उसी जगह पर गांव के ही रहने बाले तौफीक, पुत्र रफीक इकबाल, पुत्र इकरार जावेद, पुत्र साकिर वाहिद, पुत्र सिदीक के द्वारा आस्था की जगह पर अवैध
रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने सहसवान तहसील में पहुंचकर समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अवैध निर्माण को हटाने की मांग की है। इस मौके पर तेजपाल पुत्र बाबूराम , पहलवान,सत्यपाल पुत्र कैशो राम ,सियाराम पुत्र नौबत,कैलाश पुत्र बाबू अहलकार पुत्र रघुवीर , डीलेश ठाकुर पुत्र गजराम सिंह , उमेश ठाकुर पुत्र वीरपाल सिंह
,विनोद पुत्र मिश्रीलाल,अंशुल पुत्र आदित्यप्रकाश, उमेश पुत्र दयाराम ,राजवीर पुत्र पहलवान, अनेकपाल पुत्र बाबूराम , किशनपाल पुत्र लखपत , ताराचंद, नाथू सिंह, , बाबूराम, विजय सिंह, चिरंजी लाल, अनेक पाल, गंगा सिंह, सीताराम, राजू, यदि लोग उपस्थित रहे।
मामले की जांच कर अवैध निर्माण करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी उप जिलाधिकारी सहसवान