ASP Rahul Kumar suffered from Corona for several days

एटा पुलिस परिवार को लगा बड़ा झटका एएसपी(CRIME) राहुल कुमार की कोरोना से हुई मौत, जिसके चलते पुलिस विभाग सहित कई जिले में भारी शोक, राहुल कुमार कई दिनों से घर में होम आइसोलेट थे !, जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तब जिला अस्पताल में भर्ती, कराया गया.

जहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया एएसपी राहुल कुमार कोरोना से कई दिनों से पीड़ित थे एटा डीएम विभा चहल और एसएसपी उदय शंकर सिंह ने एएसपी की कोरोना से मौत की पुष्टि की ,मृतक एएसपी 2001 बेच के पीपीएस अधिकारी रहे है!

जोकि इलाहाबाद के रहने बाले थे जिनकी जिले में ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की छवि रही थी. बता दें आपको उनकी दो बेटियों है,जिनके ऊपर से अब पिता साया उठ चूका है.

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand