सम्भल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी, सम्भल मे लोकसभा जिला संचालन समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि हमारे नए जिला प्रभारी हेमंत जी के कुशल नेतृत्व में हम इस बार लोक सभा जीतेंगे उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम सभी को लोकसभा में लगातार प्रयासरत रहते हुए कार्य करना है।
चुनाव जीतने पर मोदी के नेतृत्व में जब भारत विश्वगुरू बनेगा तब उसमें हमारे द्वारा लोकसभा चुनाव में किए गए कार्य व सहयोग के हम भी साक्षी रहेंगे लेकिन लोकसभा में विजयश्री पाने के लिए हमे हर हालत में पार्टी की मंशा के अनुरूप कार्य करना ही होगा सभी कार्यकर्ताओ को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जन जन तक पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जाकर बताना होगा बैठक में जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी ने कहा की प्रदेश से जो भी दिशानिर्देश समय समय पर प्राप्त होंगे हमें आनेवाली लोकसभा तक लगातार पार्टी की मंशा के अनुसार मेहनत करनी है। सभी कार्यकर्ताओ को दी गई जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य करना है। हमे लोकसभा की सभी विधानसभाओं की संचालन समितियों में आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना है । जिससे पार्टी के किसी भी कार्य को करने में आपस में कोई भी दिक्कत न हो उन्होंने सभी विधान सभा समिति के पदाधिकारियों से विधानसभा में बताएं गए कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाअध्यक्ष चोधरी हरेंद्र सिंह ने कहा की
लोकसभा संचालन समिति में जिन कार्यों को लेकर सहमति बनी है। लगातार प्रयास करके हमे अपने कार्यो पर ध्यान देना है। हमें अथक प्रयास करते हुए लोकसभा विजयश्री प्राप्त करनी है। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कार्य के अनुसार हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का अपना महत्वपूर्ण स्थान है उन्होंने कहा जिस बूथ पर भी हमारे बोट बनने से रह गए हैं। जल्दी की बोट बनवाने का कार्य पूर्ण करना होगा बैठक का संचालन पंकज गुप्ता एवम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने की राकेश सिंह लोकसभा प्रभारी पंकज गुप्ता जिला संयोजक लोकसभा, जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह छेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल पूर्व जिला अध्यक्ष भीष्म शर्मा सुधीर मेहरोत्रा परमेश्वर लाल सैनी हरिओम शर्मा अर्जुन बाल्मिकी सुशील जाटव मुकुल रस्तोगी अंजू चौधरी राजू कालरा गुलफाम सिंह वीरेंद्र यादव ललित शर्मा सोनू चाहल अनिल भटनागर विनोद कुमार बिन्नी शोभित गुप्ता सुनील बंसल गुलफाम सिंह सुशील कुमार यश मदान वीरेंद्र यादव विस्वास रवि चाहल आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट