कादरचौक । कस्बा कादर चौक में इफको ही बाजार केंद्र पर खाद की हो रही है। कालाबाजारी मामला कादर चौक का है ।यहां पर इफको ई बाजार केंद्र है। जहां पर काफी किसान लाइन में लगे हुए हैं तो काफी माफिया₹300 का कट्टा लेकर सड़क जाते हैं। लाइन में लगे किसानों का कहना है कि हम सुबह से आकर लाइन में लग जाते हैं तो हमारे लिए कार्ड नहीं मिल पाती है। यह पांच बोरी मांगे तो लगे सामने लगते हैं और कादरगंज साइड के लोग₹300 में खाद की बोरी देकर
बिना लगेज के चले जाते हैं। जिस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है लोगों का कहना है कि अगर यह ऐसे ही ब्लैक में देते हैं तो क्यों लाइन लगवाते हैं। जो की लाइन में मिलने के बाद भी किसानों के लिए खाद नहीं मिल पाती है और कासगंज जिला से आकर लोग 20-20 कैट बिना लगे इसके ले जाते हैं। उनसे पूछे जाने पर वह कहते हैं हमने ₹300 का कट्टा लिया है ।मीडिया की सर्विस से ट्रिरी को रुकवा कर पूछा गया तो उसने बताया कि यह खाद धीमार नगर चौराहे पर जा रही है।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह