उघैती। उघैती थाना कस्बा में 5दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है, जिससे कस्बा में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली होने से पेयजल संकट भी पैदा हो गया है। करीब 4 हजार ग्रामीण बिना बिजली के परेशानी झेल रहे हैं। कस्बा के लोग इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हुई। कस्बा में बाहरी सडक़ के साथ ट्रांसफार्मर लगा है। जिससे गांव में आधे से अधिक क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफॉर्मर 5 दिनों से जला पड़ा है। लेकिन अगर बिजली मिल भी रही है ।तो टू फेस बिजली प्राप्त हो रही है एक ट्रांसफॉर्म को को टाइम बाय टाइम से कस्बा वासियों को बिजली प्राप्त हो रही है। शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। कस्बा के सोनल गुप्ता कृष्ण मोहन गुप्ता धर्मेंद्र शर्मा बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने से गांव में पेयजल संकट है। हालत यह है कि शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है। लगातार ग्रामीण
बिजली घर पर जाकर शिकायत करते हैं लेकिन जेई सहाब टालमटोल कर देते हैं ।एक-दो दिन का समय बता देते हैं लेकिन अभी तक एक-दो दिन करते-करते 5 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी ट्रांसफॉर्म नहीं बदला गाया
जेई अशोक कुमार ने बताया ट्रांसफार्मर फुकने की सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है। कल ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।
रिपोर्टर अकरम मलिक