मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम कोलिहाई में श्री कृष्णा लीला मेला का आयोजन एक महा उपरांत समापन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अवडर शर्मा ने किया इस अवसर पर मेला मलिक रामकृष्ण सक्सेना ने समापन के अवसर पर वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इनके साथ में बदायूं जनपद के भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक भारतीय भाजपा जिला उपाध्यक्ष सारतेंदु पाठक बिल्सी क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य नीरज सक्सेना धीरज सक्सेना एवं चंद्रपाल सैनी सौरभ महेश्वरी डॉक्टर अनुपम सक्सैना संचालक अवधार शर्मा समरेर ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना सौरव महेश्वरी सौरव सक्सेना अनुपम सक्सैना अतुल सक्सेना विक्रम सक्सेना विपिन शर्मा सचिन शर्मा जैन शर्मा नीरज शर्मा
श्री कृष्णा लीला मेला कोल्हाई का समापन वनराज मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का माल्यार्पण रामकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब नीरज सक्सेना धीरज सक्सेना पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज महेश्वरी ने किया कार्यक्रमों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कंस के वध के साथ मेला के समापन का कार्यक्रम हुआ। वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने एवं मेला मलिक रामकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब ने मेला में प्रशासन एवं अनुशासन बनाए रखने तथा मेला में सहयोग करने के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया रेनू सिंह, एबम पुलिस कर्मचारियों को तथा पत्रकार नेत्रपाल सिंह सैलानी ,सूरजपाल सिंह,सहित समस्त मेला कमेटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वन विभाग के डी एफ ओ अशोक कुमार सिंह,सहसवान रेंजर संजय कुमार रस्तोगी,जितेंद्र कुमार वन दरोगा,अमित कुमार सोलंकी रेंजर दातागंज,आकांक्षा गुप्ता रेंजर बदायू,वन विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था में एवं पुलिस एस्कॉर्ट में थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह उप निरीक्षक वीर सिंह एवं मुजरिया का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। इसी के साथ सहसवान के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अशफाक अली फार्मासिस्ट यादव सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे तथा एंबुलेंस की व्यवस्था मेला परिशर में बनी रही


मेला में कंस के पुतले का वध के साथ मेले का समापन हुआ मेला में वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने मेला मलिक रामकृष्ण को बहुत-बहुत बधाई के साथ ऐतिहासिक मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं तथा क्षेत्रीय जनता के सहयोग के लिए बहुत-बहुत बधाई के पात्र होने का वक्तव्य बताया तथा पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजना के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया।
इस अवसर पर बिल्सी क्षेत्र के विधायक हरीश शाक्य कथा जिला पंचायत सदस्य झंडू भैया ने मुरारी लाल इंटर कॉलेज कोल्हाई में आयुष्मान कार्ड को लेकर एवं वितरण के अवसर पर भाजपा के द्वारा बताए गए चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कहां की पार्टी शिक्षा एवं रोजगार के लिए आगे कदम बढ़ा रही है हर व्यक्ति की स्वास्थ्य की योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की योजना को लागू किया है इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना शाक्य उचित दर् विक्रेता संतोष कुमारी ग्राम सचिव भानु प्रताप सिंह एवं देवेंद्र प्रताप सिंह केपी सिंह लोधी सुखपाल सिंह डालचंद मिश्रा साउथ तमाम ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।