आरोपी की माँ ने लगया एक लाख नही देने पर बेटे पर कार्यवाही का आरोप
बेटे के खातिर विधवा ने अपने कुंटल व समान बेच दिए पुलिस को बीस हजार
*साथ मे पढ़ने वाली युवती ने साथी छात्र के खिलाफ दी थी तहरीर आरोपी के साथ उसके बड़े भाई को ले आई थी पुलिस आपने साथ तीन दिन तक हवालात में रहे दोनो भाई
सम्भल। हज़रत नगर थाना क्षेत्र की युवती ने बीते दिनों थाने पर एक तहरीर देते हुए पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके साथी छात्र गुलज़ार द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही है और गलत सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । ऐसा नही करने पर साथी छात्र द्वारा इसकी फ़ोटो व वीडियो उसके साथी गुलज़ार ने इंटरनेट पर वायरल कर दी है । जिस पर हज़रत नगर गढ़ी पुलिस गुलजार पुत्र ईकबाल को शनिवार की रात घर से पकड़ने गयी थी। जिस पर उसके बड़े भाई सलमान ने छोटे भाई के ऊपर लगे आरोप की जानकारी की तो पुलिस उसको घर से यह कह ले आई कि उसको पूछताछ के बाद छोड़ देंगे
लेकिन काफी समय तक वापस नही लौटने पर गुलज़ार व सलमान की जानकारी करने उसकी माँ थाना हज़रत नगर गढ़ी पहुँची आरोप है कि पुलिस द्वारा उससे थाने में तैनात अशोक दरोगा द्वारा उससे बेटे सलमान जिस को सिर्फ पूछताछ के लिए लाया गया था। जिसका नाम तहरीर में था भी नही उसको छोड़ने के एवज में एक लाख की माँग की गई
जिस पर महिला ने अपने सोने के कुंडल व घरेलू सामान बेच बीस हजार रुपए दरोगा को भी दे दिए और पुलिस द्वारा बेकसूर पर कानूनी कार्यवाही भी कर दी गई। इस कारण मेडिकल कराने आए बेटे को देख महिला अस्पताल में ही रोने लगी और मीडिया के सामने अपनी आपबीती उजागर करने लगे ।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट