सम्भल। सोमवार को मिया सराय व चौधरी सराय में चेयरमैन अध्यक्ष पद पर खड़े प्रत्यशी के गली मोहल्ले व उन घरों में जिन को वह अपना घर व गढ़ बताते है वहा हाजी शकील ने पहुँच मांगे बसपा प्रत्याशी के लिए वोट

सम्भल नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को रंगत देने के साथ प्रत्याशी की जीत को जोर लगा रहे बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी के ससुर और परिजनों ने, लोगों के बीच जाकर सम्पर्क किया और शहर के विकास को पंख लगने तथा चुनाव में इस बार इतिहास बनाने का आहवान किया, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी आजमा तशकील को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर जीत दिलाने को लेकर बसपा कार्यकर्ता और संगठन तथा सर्मथक ऐड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए है, लोगों के बीच पहुंच रहे प्रत्याशी के ससुर हाजी मेम्बर शकील और उनके सर्मथकों ने मतदाताओं से कहा कि जिस तरह से उनकी चैयरमेन पत्नी आरिफा शकील ने इस शहर का विकास कराया है।उससे भी अधिक विकास कार्य कराये जायेंगे, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी से पूर्व चेयरमन की सीट पर बैठने वालों ने शहर के बजाए अपना विकास किया है।

इसका फायदा उन्हें मिल रहा है, कस्बे के विकास के लिए उनकी पुत्रवधू का चुनना जरूरी है, इसी के साथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पहले शहर में जल भराव रोकने को सीवर लाइन का निर्माण कराया गया अब शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में डवलप कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।इसी के साथ उन्होंने चेयरमैन प्रत्यशियों के घर मे ही चौधरी सराय, एजेंटी के चौराहे, पंजू सराय, मिया सराय, हिलाली सराय, व कोट के लोगों से किसी तरह का कोई भी मतभेद और वर्गवाद को उठाकर रखने पर जोर देकर आजमा तशकील को नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष चुनने का आहवान किया।

सम्भल खलील मलिक