शिवलिंग की स्थापना के साथ मोरवी माता दुर्गा माता साला सर बाला जी तथा राधा कृष्णा का बनेगा मंदिर

आंवला।विसौली आंवला रोड स्थित श्री श्याम मंदिर मनौना धाम का निर्माण कार्य तथा तोरण द्वार का निर्माण कार्य अन्तिम दौर मे चल रहा है। जो दिसम्बर 2023 तक पूर्ण हो जायेगा । जिसका भब्य उदघाटन दिसम्बर 2023 तक होने की उम्मीद है।वही मंदिर परिसर मे 3 मई को बाबा भोले नाथ के साढे सात फिट विशाल शिवलिंग की स्थापना हेतू भूमि पूजन होने का कार्यक्रम था। लेकिन आचार सहिता के कारण अव भूमि पूजन का भब्य कार्यक्रम 29 मई को किया जायेगा।जिसमे जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी कमल भटट तथा अन्य विद्वान आचार्य द्वारा भूमि पूजन कार्य सम्पन्न कराया जायेगा , भूमि पूजन मे शासन प्रशासन तथा विधायक सांसद तथा श्याम भक्त ऐतिहासिक भूमि पूजन मे भाग लेगे , एक लाख से ज्यादा श्याम प्रेमी , बाबा भोले नाथ के भक्त आने की उम्मीद है , मनौना धाम के महंत ओमेन्द्र महाराज ने बताया कि 29 मई को मंदिर परिसर मे उत्तर दिशा मे वाबा भोले नाथ के साढे सात फिट शिवलिंग की भूमि पूजन के साथ मोरवी माता , दुर्गा माता , साला सर बाला जी , तथा राधा कृष्ण मंदिर के लिए भी भूमि पूजन किया जायेगा , भूमि पूजन मे आचार्य विद्वान शासन प्रशासन राजनैतिक सासद विधायक तथा श्याम भक्तो द्वारा भूमि पूजन भब्य कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा ।इसके वाद दो श्याम कुंड एक महिलाओ के लिए एक पुरुषो श्याम भक्तो को वनाया जायेगा ।
मीडिया प्रभारी ठा वेदपाल सिंह ने बताया कि 29 मई को शिवलिंग की स्थापना के साथ चार मंदिर की भूमि पूजन भब्य कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है , सभी सेवा दारो को जिम्मेदारी सौपी गयी है एक लाख से ज्यादा श्याम भक्त भोले नाथ के भक्त भूमि पूजन मे भाग लेगे ।