मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस जंगल में चल रहा था कट्टीघर
एक कुंटल गौमांस के साथ महिला गिरफ्तार

कुंवर गांव। थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया के जंगल में बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई जहां जंगल कुछ लोग एक गौवंश का बध कर रहे थे सूत्रों के मुताबिक जहां पुलिस ने सक्रियता वर्ततते हुए जब फायरिंग की तो सभी लोग गौमांस को छोड़कर भागने लगे जहां घटना से एक महिला को पकड़ लिया वाकी महिला का पति व उसके दो लड़के व अन्य भागने में कामयाब रहे पुलिस महिला को पकड़ थाने ले आई जहां पुलिस ने मौके से एक गौवंशीय पशु का एक कुंटल मास व दो छुरी , लकड़ी का गट्ठा, बांट ,तराजू आदि सामग्री बरामद करते हुए चमन बेगम पत्नी शराफत 2.शराफत पुत्र हसमतुल्ला 3.शहीद अहमद पुत्र शराफत 4. मुजाहिद पुत्र शराफत नि0 गण ग्राम दुगरैया थाना कुंवरगांव बदायूं व अन्य लोगों को पंजीकृत किया गया । जहां मौके से अभियुक्ता चमन बेगम पत्नी शराफत निवासी ग्राम दुगरैया को गौवंशीय माल व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां अभियुक्ता चमन बेगम पत्नी शराफत को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया । पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फिलाहल पुलिस फायरिंग की सूचना से इंकार कर रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
उपनिरीक्षक विनय पाल सिंह
उपनिरीक्षक हरीमोहन यादव
आरक्षी 645 सतेन्द्र सिंह
आरक्षी 1084 मनोज कुमार
आरक्षी 973 सर्वेश कुमार
म0 आरक्षी 587 मौहरश्री
म0 आरक्षी 291 रोशनी देवी

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand