बिसौली। 1 जनबरी से खुसरो डिग्री कालेज के मैदान मे चल रहे 8 बे खुसरो कप क्रिकेट टुनामेंट मे दूसरा लीग मैंच आंवला क्रिकेट क्लव आंबला वरेली तथा सय्यद इंटर कालेज सैदपुर वदायूं के बीच खेला गया। सैदपुर के कप्तान हारिस ने टास जीतकर पहले गेदबाजी की, आंबला ने निर्धारित 16ओवर मे 9 विकट पर 115 रन बनाये जिसमे अफजल ने 23 अनुज ने 17 तथा अनस ने 23 रनो की पारी खेली, सैदपुर के गेदवाज मौजिम ने 3 सलमान ने 3 तथा वाहिद ने 2 विकट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैदपुर की खराव शुरुरात रही पहला विकट 5 रन पर आउट हो गये लेकिन वाहिद ने 48 तथा आतिफ ने 22 की शानदार पारी खेली सैदपुर 13 ओवर मे 4 विकट पर 116 बना कर मैच जीत लिया, तीन विकट तथा 8 रन बनाने वाले मौजिम को मैन आफ दा मैच दिया गया। तीसरा लीग मैच 3 जनवरी को खुसरो पी जी कालेज बरेली तथा आर वी इंटर कालेज वजीरगंज के बीच खेला जायेगा, मैंच के दौरान समाजसेवी सरफराज खा तफज्जुल खान जीशान जी ठा वेदपाल सिंह दीपक बाण्र्णेय आदित्य भदौरिया राजकुमार शर्मा राशिद खान पवन शर्मा धीरेश सिंह अमित सिंह सचिन सिंह अनिल शर्मा हारिस तईव मैंजूद रहे।

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini