बदायूं। डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा.ओपी सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर एसपी वर्मा और आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व रोहित कुमार शर्मा  ने शहर की दुकानों पर की छापेमारी देशी,अंग्रेजी शराब की दुकान और बीयर शॉप जगत, सखानू आदि दुकानों के स्टॉक की सघन चेकिंग की गई और उन पर उपलब्ध स्टॉक का विभागीय एप से चेक किया उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि यहां भीड़ न लगने पाए और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाये।आबकारी निरीक्षण सुनील कुमार सिंह ने सभी दुकानों पर पॉस मशीनों से बिक्री करने  हेतु निर्देशित किया उन्होंने बताया कि प्रशासन,पुलिस और आबकारी की टीम द्वारा जल्द ही होटल और बरात घरों पर छापेमारी की जाएगी और जहां बिना वन डे लाइसेंस दिये शराब पिलाई जा रही होगी उस होटल,बारतघर को सील कर दिया जाएगा।रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि जनपद के सभी तहसीलों में आबकारी व प्रशासन की टीम द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini