कुंवर गांव। नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पहुंच कर डा. भीमराव अम्बेडकर की 20वीं पुण्यतिथि मनाकर याद किया जहां नगर में अरविंद रावत व प्रवेंद्र सिसोदिया के यहां पहुंचकर देश के संविधान निर्माता बाबा साहब की छवि पर माल्यार्पण किया गया। जहां भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के निर्माण में बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश के संविधान के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है बाबा साहब ने समाज में व्याप्त छुआ छूत ,जात पात , ऊंच नीच जैसी कुरुतियों को दूर करने का प्रयास किया। जहां इस मौके भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल सिंह ,अजय सक्सेना , अरविंद रावत , मोहरसिंह रावत ,प्रेमपाल रावत ,संजीव सिंह , देवशरण , रामचंद्र ,प्रवेंद्र सिसोदिया ,आदि लोग मौजूद रहे।

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini