बदायूं। सीएमओ ऑफिस का अधिकारी बताते हुए कॉल करके कहा कि मुझसे सी एम ओ ऑफिस में मिलो कि तुम नई दुकान की ओपनिंग कर रहे हो तुम अपने कागज दिखा कर जाओ तब उसने यह नंबर 9997759869 पत्रकार को दिया जब पत्रकार ने यह नंबर लगाया तो पत्रकार को भी धमकी दे डाली रिकॉर्डिंग में आप सुन सकते हैं। अधिकारी होते हुए इस तरीके से पत्रकारों को धमकी देनी नहीं चाहिए देखना यह है कि इसकी जांच की जाए यह नंबर सीएमओ का यही है या कोई और सीएमओ बनकर बात कर रहे हैं।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini