सहसवान। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर में डेंगू के प्रकोप के कहर के चलते एक और 20 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया नगर के मोहल्ला शहबाजपुर में डेंगू प्रकोप के कहर से मरने वालों की संख्या नगर के मौहल्ला शहबाजपुर में 2 हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग झोलाछाप चिकित्सकों की चपेट में आकर अपना उपचार करा रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के मोहल्ला शहबाजपुर में डेंगू के प्रकोप के कहर के चलते अभी तक क्षेत्र के लोगों को बचाव हेतु पालिका प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे मोहल्ले की जनता में आक्रोश की भावना पनप रही हैl मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी खालिद के 20 वर्षीय पुत्र दानिश 4 दिन पूर्व डेंगू प्रकोप की चपेट में आ गया था। जिसका नगर के झोलाछाप चिकित्सकों के उपचार चल रहा था बीती रात दानिश ने दम तोड़ दिया दानिश की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में मातम छा गया तथा परिवार की महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगी। ज्ञात रहे 25,000 से अधिक आबादी वाले मोहल्ला शहबाजपुर में बीते एक पखवाड़े से डेंगू का कहर वर्ष रहा है। जिसकी चपेट में आकर 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। जो जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। इसी कहर के चलते नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी किराना व्यवसाई रोहित माहेश्वरी के 8 वर्षीय पुत्र वंश माहेश्वरी की 10 दिन पूर्व डेंगू प्रकोप की चपेट में आकर दिल्ली के फॉर्टिस हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई वही डेंगू प्रकोप कहर के चलते मोहल्ले में शायद ही कोई ऐसा बच्चा हो जिसमें कोई न कोई डेंगू प्रकोप की चपेट में न आया हो बीती रात पूर्व सांसद प्रतिनिधि जमशेद अली उर्फ गुड्डू डेंगू प्रकोप की चपेट में आकर बीमार हो गए जिनका उपचार नगर सहसवान के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। डेंगू प्रकोप कहर के चलते स्वास्थ्य विभाग तथा पालिका प्रशासन ने मोहल्ले में ना तो फोकिंग कराई है न हीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोहल्ले में पहुंचकर डेंगू प्रकोप कहर के चलते कहर को रोकने के कोई इंतजाम किए हैं। जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश की भावना पनप रही है।इस बाबत अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार त्यागी से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका।