बदायूं। शासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिस गांव में संक्रमण फैलेगा उस गांव के प्रधान पर कार्रवाई करायी जायेगी। कार्रवाई के अभाव में प्रधानों ने गांव में प्रधानों की लापरवाही से देहात क्षेत्र में फैला डेंगू बदायूं ।शासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिस गांव में संक्रमण फैलेगा उस गांव के प्रधान पर कार्रवाई करायी जायेगी। कार्रवाई के अभाव में प्रधानों ने गांव में न तो सफाई कराने की जहमत उठायी न ही फागिंग करायी गयी। प्रधानों को कई बार चेताया गया लेकिन काम नहीं किया। अब शासन ने संक्रमण वाले गांव को चिह्नित कर दोषी प्रधानों पर कार्रवाई के निर्देश दिये। जिससे हड़कंप मच गया।नगर पंचायत के चुनाव सिर पर आ गये हैं बाबजूद इसके नगर में फागिंग तक नहीं करायी जा रही है। वैसे हर साल नगर क्षेत्र में कर्मचारी फागिंग करते नजर आते थे लेकिन इस बार फागिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की जा रही है। जिलाधकारी ने मलेरिया विभाग को साफ निर्देश दिये है ऐसे नगर व गांव की लिस्ट दें जिन्होंने गांव में फागिंग नहीं करायी और साफ सफाई नहीं करायी है। जिन गावों में डेंगू फैला है उन गांव का स्थलीय निरीक्षण कर पूरी जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।