बदायूं। एनिमल मसल्स न्यूट्रिशन की तरफ से इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2022 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा रहे हैं एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया। जज के पैनल में बॉडीबिल्डिंग हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट मोहम्मद अकील वाइस प्रेसिडेंट मनजीत सिंह नॉर्थ इंडिया प्रेसिडेंट जावेद अहमद यूपी प्रेसिडेंट अनूप बघेल दिल्ली प्रेसिडेंट मोहम्मद शोएब सतीश जुल्फिकार जुलकरनैन आदि रहे इस अवसर पर युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें कई राउंड जिसमे में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें ओवरऑल चैंपियनशिप में विजेता को ढाई लाख का पैकेज 21000 नगर ₹230000 का सप्लीमेंट पैकेज एनिमल मसल्स न्यूट्रिशन की तरफ से दिया गया। साथ में मेन फिजिक्स ओवरऑल विजेता को 15000 का पैकेज जिसमें ₹11000 नगद 5000 सप्लीमेंट पैकेज एनिमल मसल्स न्यूट्रिशन की तरफ से दिया गया ओवरऑल विजेता को ट्रॉफी देखकर एवं नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा एवं आयोजक मोहम्मद नक्की और चांद याकूब हसन ने सम्मानित किया एवं मेन फिजिक्स ओवरऑल को शफी अहमद, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसी एवम बॉडीबिल्डिंग हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन की पूरी टीम ने सम्मानित किया इस चैंपियनशिप में 2 बातें खास रही एक चैंपियनशिप में आये विपिन ने युवाओ को को प्रेरणा दी कि दिव्यांगता भी आपके हौसले को नही तोड़ सकती बताते चले कि विपिन पैरों से विकलांग है एवम बिहार से बदायूं सिर्फ इस चैंपियनशिप में भाग लेने आये थे एवम 16 साल के छात्र मोहम्मद हसन ने अपनी प्रतिभा से जजों के होश उड़ा दिए जिसमे उन्हें प्रथम स्थान मिला इस अवसर पर जीएस हीरो, ऑड फैशन, ऑड सलून हिंदुस्तान कॉल्ड स्टोरेज, गुरोवो, ब्रोन एथेलीट, आदि ने विजेताओ को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया एवम चैंपियनशिप में सहयोग किया इस अवसर पर बदायूं बॉडीबिल्डिंग हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन की टीम कलीम खान मोहम्मद अली ऋषभ मसीह सुमित शिवम विक्की लकी मन्नू वसीम बरेलवी नदीम खान छोटा रोहित बाबू चौधरी वीरेश सिंह आदि सदस्यों ने जूनियर केटेगरी में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए।