बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से जूनियर हाईस्कूल कादराबाद पहुंचे। यहां से वह बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के आवास गए। जहाँ उन्होंने विधायक की माता फूलादेवी व परिवारीजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने विधायक हरीश शाक्य के पिता स्व. नेतराम शाक्य के दसवां संस्कार के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबूजी नेतराम शाक्य ने अपने जीवन में बहुत सारे संघर्षों को देखा है और कठिनाइयों का सामना किया है। आज वह हम सबके बीच में नहीं है, परंतु उन्होंने जो भी कार्य किए हैं, उनकी स्मृतियां हम सबके बीच हैं। कुछ दिन पहले मुझे बदायूं आने का अवसर मिला था परंतु ऐसा सहयोग नहीं रहा कि उनके जीवनकाल में मैं उनके दर्शन कर पाता। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी सरकार और पार्टी विधायक हरीश शाक्य के साथ है। उन्होंने विधायक हरीश शाक्य से कहा बाबूजी की याद में कोई स्मृति स्थल जरूर बनायें उसमें ग्रामवासी और मैं भी पूरा सहयोग करूँगा।केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार बी०एल० वर्मा ने कादराबाद पहँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, सासंद धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक डी० सी० वर्मा, विधायक एम० पी० आर्य, विधायक सलौना कुशवाहा विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी बागीश पाठक, एमएलसी जयपाल व्यस्त, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, अशोक भारतीय, डीपी भारती, हरिओम पाराशरी, शैलेश पाठक, राणा प्रताप सिंह, अजीत वैश्य, सुभाष गुप्ता, नेकपाल कश्यप, शारदेन्दु पाठक, दुर्गेश वार्ष्णेय, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह, भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, चेयरमैन दीपमाला गोयल, अरविंद शर्मा, सुरेश सिंह, सैनरा वैश्य, अंकित मौर्य, रानी सिंह पुण्डीर, मोनिका गंगवार, तेजपाल सिंह, अजीत वैश्य, अमित पाठक, वीरेंद्र राजपूत, धीरेंद्र सिंह, पन्नालाल शाक्य, राकेश शाक्य, सर्वेश शाक्य, संजीव पहलवान, राजीव तोमर, नत्थूलाल वर्मा, रीता वर्मा, अमिता उपाध्याय, ममता साहू, रजनी मिश्रा, मनोज बिट्टन, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, परिवारीजन, क्षेत्रीय जनता प्रशासन के अधिकारी जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा का संचालन आचार्य संजीव रूप एवं कवि दिवाकर वर्मा ने किया।

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini