बदायूं, सहसवान। बताते चलें आज दिनांक 15-10-22 को नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने आज बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि समाज के लिए नुनहेर से बदायूं मेरठ हाईवे से मिलने वाले रोड का नाम महर्षि बाल्मीकि रोड के नाम उद्घाटन कर सौगात दी जिससे बाल्मीकि समाज मैं खुशी की लहर दौड़ गई और सभी बाल्मीकि समाज के लोग बहुत ही खुश नजर आए।

उन्होंने कहा चेयरमैन साहब ने हमारे समाज के लिए इस रोड को महर्षि बाल्मीकि रोड नाम देकर हमारे समाज को जो सम्मान दिया बाल्मीकि समाज इसे कभी भुला नहीं सकता। बाल्मीकि समाज के मुख्य लोगों ने चेयरमैन को शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया चेयरमैन ने भी सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके ज़ैनू, बिन्टू, मनाज़िर, अबीर सक्सेना, सौरभ गुप्ता, मुकेश, शिवा, सतवीर, सभासद इलियास आदि लोग मौजूद रहे। सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini