बदायूं, सहसवान। बताते चलें रात थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में लज्जावती पत्नी कमल सिंह आयु 25 वर्ष व उसकी छोटी बहन मंजू 7 वर्ष की जो उस समय घर पर ही थी। लज्जावती के जेठ देशराज ने रात शराब के नशे में कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। गांव में किसी ने 112 नंबर को सूचना दी तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल के लिए भेज दिया गया लेकिन बताया जाता है कि मंजू 7 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और लज्जावती ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। बताया जाता है लज्जावती का पति कमल सिंह हरियाणा में काम करता है। गांव वालों ने बताया दिन में भी देशराज और बहोरी का अपनी पत्नियों से झगड़ा हुआ था। उनकी पत्नी घर छोड़कर मैंके चली गई थी उसके बाद शाम को इन्होंने शराब पी और घर में लज्जावती से झगड़ने लगे उसके बाद कुल्हाड़ी उठाकर लज्जावती और उसकी छोटी बहन मंजू पर हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें मंजू7 वर्ष ने मौके पर ही और लज्जावती ने अस्पताल जाते ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से दोनों ही अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना जरीफनगर व पुलिस क्षेत्र अधिकारी सीपी सिंह फोर्स के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंच गए व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह व एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini