बदायूं। क्षत्रिय समाज पर लगे एससी एक्ट  के झूठ मुकदमे को लेकर करणी सेना द्वारा एक क्षत्रिय समाज की महापंचायत हुई। जिसमें करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार देवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम लभारी निवासी  उमेश पुत्र नैपाल  दिल्ली रह रहे हैं वह गांव में अपनी पुत्री की अपने शादी करने के उद्देश्य आये थे। तभी कस्बा इस्लामनगर से अपने गॉव में आकर गाड़ी रोक कर फोन पर बात करने लगे तभी अचानक शराब के नशे मै कुछ जाटव जाति के लोग आ गये और गन्दी गन्दी गाली देकर गाड़ी एक तरफ हटाने को कहने लगे । गाली देने से मना करने पर हाकिम आकाश व अन्य लोगों ने उमेश के साथ मार पीट कर दी। पीड़ित उमेश ने आरोप लगाया है की घर पहुंचने के बाद उक्त आरोपी व उनके परिवार जन एक इखट्टे होकर उसके मकान पर लाठी डंडे लेकर घर मैं घुस गये और मुझे बव मेरे परिवार को मारना शुरू कर दिया तथा शादी के दहेज के रुपए जो रखे थे उन्हें भी लूट कर ले गए। प्रार्थी थाना इस्लामनगर  में अपनी रिपोर्ट लिखाने पहुंचा वहां जा कर तहरीर दी तभी आरोपी भी थाने में पहुंच गए उन्होंने भी अपनी तहरीर दी। उमेश ने बताया की हम लोगों के सिर में गंभीर चोटें आने के बाद भी हमारी डॉक्टरी नहीं कराई गई और विपक्षियों की तहरीर पर एकतरफा मुकदमा लिख दिया है श्रत्रिय महासभा के पदाधिकरियो ने लभारी गॉव में पहुॅच कर पुलिस खिलाफ बैठक कर एसएसपी से विपक्षियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इस बैठक में सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विशाल चौहान, राजेश ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, प्रदुम ठाकुर, सचिन राघव, विपन ठाकुर सहित क्षत्रिय समाज के दो सौ लोग उपस्थित रहे।