सहसवान। थाना सहसवान पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी महोदय सहसवान के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे वाछित व वारण्टी गिरफ्तारी अभियान में थाना क्षेत्र से 01 नफर वारंटी अभियुक्त चंद्रपाल पुत्र रामदयाल मल्ला निवासी ग्राम मुडारी सिधारपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को मा0 न्यायालय के समक्ष पैश किया गया।1- मु0संख्या 2074/ 2004 धारा 25 A Act बनाम- चंद्रपाल पुत्र रामदयाल मल्लाह निवासी ग्राम मुडारी सिधारपुर थाना सहसवान भेजा जेल।




